चालीस गांवों के 7 हजार 419 किसानों को 15.12 करोड की राशि जारी
जावी, भरभडिया, हनुमंतिया पंवार एवं भगवानपुरा के किसानों को मिला फसल मुआवजा
जिला कलेक्टर श्री अजयसिंह गंगवार के निर्देशन में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से पीडि़त किसानों को फसल नुकसानी पर मुआवजा राशि का भुगतान किया गया है। नीमच तहसील के 120 गांवों के 29 हजार 903 किसानों को फसल क्षति पर 52 करोड 92 लाख 67 हजार 505 रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। तहसीलदार श्री अजय हिंगे ने बताया कि नीमच तहसील के 40 गांवों के 7 हजार 419 हितग्राहियों को 15 करोड 12 लाख 70 हजार 252 रूपये की राशि का भुगतान संबंधितों के बैंक खाते में कर दिया गया है।
तहसीलदार श्री अजय हिंगे ने बताया कि अतिवृष्टि से फसल क्षति होने पर राजस्व पुस्तक परिपत्र के तहत नीमच तहसील के गांव जावी के किसान कंचनबाई-वासुदेव के खाते में एक लाख 10 हजार 160 रूपये, कस्तुरीबाई-रामनिवास को एक लाख 3 हजार 248 रूपये, ओमप्रकाश-जयशंकर को 28 हजार 128, नानूराम-मुलचंद को 85 हजार 880 रूपये, गांव भरभडिया के किसान भागवंतीबाई को 50 हजार 168 रूपये, मदनलाल को 46 हजार 896 रूपये एवं चेनराम को 97 हजार 376 रूपये की सहायता राशि का भुगतान बैंक खाते में किया गया है।
इसी तरह के गांव हनुमंतिया पंवार के किसान रतनसिंह-नाहरसिंह के खाते में 56 हजार 608, सोहन कुंवर को 57 हजार 668, रूपसिहं को 54 हजार 544, सज्जनबाई को 61 हजार 64 रूपये एवं गांव भगवानपुरा के किसान हुसैन असगर अली को 92 हजार 752, चंपालाल को 30 हजार 872 एवं राधाबाई को 34 हजार 680 रूपये की सहायता राशि का बैंक खाते में किया जा चूका है।
कलेक्टर श्री अजय सिंह गंगवार एवं तहसीलदार श्री अजय हिंगे ने किसानों से आग्रह किया है, कि यदि किसी किसान को तकनिकी कारणों से मुआवजा राशि जमा होने का संदेश नहीं मिला हो, तो वे परेशान ना हो, उनके खाते में भी शीघ्र ही मुआवजा राशि जमा हो जाएगी। राजस्व अमला इसके लिए तत्परतापूर्वक जुटा हुआ है।
चालीस गांवों के 7 हजार 419 किसानों को 15.12 करोड की राशि जारी जावी, भरभडिया, हनुमंतिया पंवार एवं भगवानपुरा के किसानों को मिला फसल मुआवजा