‘‘आपकी सरकार आपके द्वार’’ के तहत ग्राम हैदरी में जनमित्र शिविर का आयोजन हुआ 61 में से 28 आवेदन पत्रों का शिविर स्थल पर ही तत्काल निराकरण शेष आवेदन पत्रों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश

''आपकी सरकार आपके द्वार'' के तहत ग्राम हैदरी में जनमित्र शिविर का आयोजन हुआ 
61 में से 28 आवेदन पत्रों का शिविर स्थल पर ही तत्काल निराकरण
शेष आवेदन पत्रों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश
''आपकी सरकार आपके द्वार'' योजना के तहत धार जिले के नालछा विकासखण्ड के ग्राम हैदरी में जनमित्र शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री पांचीलाल मेड़ा ने इस शिविर का माॅं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर विधिवत् शुभारंभ किया। इस शिविर में कुल 61 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 28 आवेदन पत्र शिविर स्थल पर ही तत्काल निराकरण कर दिया गया है। शेष आवेदन पत्रों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए है। श्री मेडा ने आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ द्वारा ग्राम हैदरी में शिविर लगाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया हैं। शिविर दूरस्थ अंचल में यह शिविर लगाने से यहाॅं के लोंगो को शासन की योजनाओं की जानकारी मिली हैं और उन्हें अपनी समस्याएं रखने में मदद मिली हैं। निश्चित रूप से ग्रामीणजन इस शिविर का पूरी तरह से लाभ उठाएंगे।
श्री मेडा ने कृषि विभाग तथा उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने विभाग की योजनाओं के तहत किसानों को जिले तथा राज्य से बाहर भ्रमण के लिए भेंजे, ताकि किसान नयी-नयी तकनीक से खेती करने के लिए सीख सके। श्री मेडा ने अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने विभाग की योजनाओं के तहत क्षेत्र के जरूरतमंद व्यक्तियों को लाभान्वित करें, ताकि वे शासन की योजनाओं का लाभ लेकर अपना जीवन स्तर सुधार सकें। श्री मेड़ा ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ जी की इस योजना के तहत इस गांव में जिला प्रशासन के सभी अधिकारी आपकी समस्याएं निराकरण के लिए आएं हैं। इस तरह के शिविर से ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान कराने में काफी मदद मिलेंगी। श्री मेड़ा ने क्षेत्र में तालाब व स्टापडेम अधिक से अधिक बनाने के लिए अधिकारियों को आगे आने को कहा, ताकि तालाब व स्टापडेम जैसी संरचनाएं बनने पर क्षेत्र में जल स्तर ऊॅचा होगा और ग्रामीणजनों को सिंचाई के लिए अच्छा वातावरण निर्मित होगा और खेती को लाभ का धन्धा बनाने में और अधिक सुविधा होंगी। श्री मेड़ा ने ग्रामीणों से कहा कि वे नशे को कम करे, इसी कारण छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होते हैं और पुलिस थाने तक जाना पड़ता हैं। नशा नही करेंगे तो पैंसों की बचत होगी। श्री मेड़ा ने कहा कि बुढ़ी माण्डव की सड़क बनाने के लिए प्रयास किया जावेगा, ताकि पर्यटकों की संख्या बढ़े सकें। क्षेत्रीय विधायक श्री मेड़ा ने किसानों को कृषि उपकरण तथा बीज के पैकेट वितरित किए। मुख्य अतिथि ने बुजुर्गो को सम्मानित किया।