विकास

जब आप को मालूम है कि मोदी प्राइवेट लिमिटेड धजी का साँप बनाने में महारत हासिल किए है । जब आपको मालूम है कि देश का मीडिया मोदी के इशारे पर काम करता  हैं , इनके ऐंकर मोदी के प्रवक्ता का काम करते हैं । जब आप को मालूम है कि ये लोग राई का पहाड़ बनाने में सर्वाधिक निपुण हैं , दुष्प्रचार में अद्वितीय हैं , तब राहुल जी आपने अपनी पार्टी के लोगों को संभलकर बोलने की हिदायत क्यों नहीं दी ? मोदी प्राइवेट लिमिटेड के पास अपना कुछ बताने को तो है नहीं , वो तो आप की पार्टी का कुछ ढूंढकर चुनाव की दिशा को उस ओर मोड़कर मतदाता को भ्रमित करने की जुगाड़ में रहते हैं । सैम पित्रोदा द्वारा कुछ दिन पहले दिए बयान को मोदी प्राइवेट  लिमिटेड ने भुनाने का खूब प्रयास किया । अब पित्रोदा ने फिर दिल्ली और पंजाब में मतदान के पूर्व अनावश्यक बयान देकर मोदी प्राइवेट लिमिटेड को सिख मतदाताओं को भड़काने का मौका दे दिया है । आप नोट कर लीजिए कि गुजरात के नरसंहार की ये कभी चर्चा नहीं होने देंगे किन्तु दिल्ली की 1984 की घटनाओं को तूल देंगे । आप नोट कर लीजिए ये लोग 1971 में बांग्लादेश  विजय को बौना और  2016 की सर्जिकल स्ट्राइक को इतिहास की सबसे बड़ी विजय ही बतायेंगे और जनता को भ्रमित करते रहेंगे । शहीद करकरे को देशद्रोही और आतंक तथा हत्या की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर को सबसे बड़ी देशभक्त कहते रहेंगे । अपने नेताओं को चुनाव के अंतिम चरण तक संभलकर बयान देने की हिदायत अभी दे दीजिए नहीं तो मोदी प्राइवेट लिमिटेड उनके बयान को तोड़मरोड़ कर पेश कर मतदाताओं को भ्रमित करने से बाज नहीं आएगी । जयहिन्द ।