विधायक की भेल प्रबंधक से भेंट

*भेल के कार्यपालक निदेशक को ज्ञापन सौंपा गया*


आज दिनांक 9 अक्टूबर 2019, गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक *श्रीमती कृष्णा गौर जी* द्वारा, भारतीय हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भोपाल, के कार्यपालक निदेशक *श्री डीके ठाकुर जी* को भेल के आवासीय क्षेत्र में सड़कों की हालत अत्यंत खराब हो गई है, जिसके कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है, किसी भी प्रकार की बड़ी दुर्घटना होने से पूर्व, टूटी हुई सड़कों को जल्द से जल्द ठीक कराने हेतु, ज्ञापन सौंपा गयाl 


श्रीमती कृष्णा गौर जी के साथ एमआईसी सदस्य एवं बीसीसीएल संचालक श्री केवल मिश्रा जी, पार्षद 63 दया केथोरिया जी, एवं वरिष्ठ भाजपा नेता किशन चुरेन जी एवं यादव जी भी उपस्थित रहेl 


श्री डीके ठाकुर जी द्वारा विधायक श्रीमती कृष्णा गौर जी को सड़कों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का आश्वासन दिया गयाl