!! विधायक आलोक चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री को ट्वीट कर मांगी मदद,छतरपुर की लड़की की थाईलैंड में हुई मौत,परिजनों के पास नही है पासपोर्ट !!
ब्रेकिंग न्यूज़-छतरपुर की लड़की का थाईलेंड में हादसे में निधन। बैंगलौर की कम्पनी ने ट्रेनिंग पर भेजा था थाईलैंड। सीताराम कॉलोनी निवासी शिवकुमार पालीवाल की पुत्री प्रज्ञा पालीवाल का निधन। परिवार के किसी सदस्य के पास नही है पासपोर्ट। विदेश से डेडबॉडी लाने में आ रही समस्या। थाईलेंड के फुकेट शहर में हुआ हादसा। छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी के घर पहुचा पीड़ित परिवार। विधायक ने प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री को ट्वीट कर मांगी मदद। प्रज्ञा के भाई दीपक ने शहर के लोगों से मांगी मदद। आवाज उठाने की मांग की ।