तुष्टिकरण

पिछले कुछ वर्षों से ' तुष्टिकरण ' शब्द का इस्तेमाल बहुत हुआ है । वे लोग भी इस शब्द का अर्थ नहीं जानते , जो इसका अक्सर इस्तेमाल करते हैं । मैं भी नहीं जान पाया । कार्य एक ही रहता है किंतु कुछ लोग उसे तुष्टिकरण  कहते हैं तो कुछ सामाजिक न्याय । आमतौर पर सरकार द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग , खासतौर से मुस्लिमों को दी जाने वाली सहायता को तुष्टिकरण  कहा जाता है । क्या अनुसूचित जाति , जनजाति और पिछड़े वर्ग को सरकार द्वारा दी गई सहायता तुष्टिकरण नहीं है ? क्या सामान्य वर्ग को पृथक से दी जाने वाली सहायता तुष्टिकरण  नहीं है ?  क्या वोट प्राप्त करने के लिए किसी भी वर्ग को दी जाने वाली सहायता को तुष्टिकरण न माना जाए ? विषय गम्भीर है और गम्भीर उत्तर की अपेक्षा की जाती है । जयहिन्द ।
डॉ सौरभ मिश्रा