तू डाल डाल मैं पात पात

एक तरफ मोदी पूरी दुनिया मे पर्यावरण बचाने की बात करते है वही दूसरी तरफ उनके ही मुख्यमंत्री, मुम्बई में 2702 पेड़ काटने के लिए धारा 144 लागू करे है। उधर भक्त है कि #ग्रेटा के #how_dare_you पे उसकी माँ बहन तौले जा रहे है और इधर चमचो को तो ये ही नही पता कि इस मामले में क्या करे क्योको पेड़ तो वोट बैंक का हिस्सा ही नही है। और बाकी बचा देश का जागरूक वोटर तो वो बस इस फिराक में है कि बस मोदी जी हमको एक बढ़िया सी सरकारी जॉब दिला दे ताकि 1 तोला सोने से लदी लड़की से शादी हो सके।। बाकी के बचे को जब वोट नही देना है तो फिर आरे का पेड़ कटे या आरा में इंसान किसी को घंटा फर्क नही पड़ता।।।


100 बात की एक बात इस पोस्ट की भी 1% की भी कोई वैल्यू न है क्योंकि ये आम इंसान की पोस्ट है वैसे ही जैसे आरे को बचाने आये लोग भी आम थे। इसी लिए तो सही के लिए भी आवाज उठाने पे कोई साथ न आया उनके और 2702 पेड़ 1 पल में गायब हो गये या जाएंगे। और वो बच्चे ज़िन्दगी भर सिर्फ ये सोचते रह जाएंगे कि सही गलत में सही सिर्फ वही होता है जिसके पास सत्ता और पैसा हो, तो फिर क्यो वोट करते हो भाई इसमे और अंग्रेजो की गुलामी में क्या अंतर है फिर।
पहले तो हम सही का साथ नही देते और जब कोई सही के साथ खड़ा होता है तो फिर हम उसका साथ ही नही देते जैसे अगर दे दिया तो हमारा टिक-टोक पे मुजरा करने का अधिकार छीन जाएगा या फिर जानू सोना बाबू से रात में फ्री में बतियाने का जीयो का प्लान खत्म हो जाएगा।


और कुछ भड़वे सिर्फ इस लिए इस पोस्ट पर मेरा मज़ाक़ उदावेंगे क्योकि उनको ये ही नही पता होता कि कहा क्या बोलना होता है। बस भगवान ने मुह और गुदा दिया है और कहा से हगना है और कहा से खाना ये तक नही पता होता।।


खैर जाने दो अभी वो 25000 होमगार्ड और जो जूनियर इंजीनियर वाले फसे है 2013 से वो ही मेरी पोस्ट समझेंगे । न कि टिकटोक वाले मुजरा किंग।।


2702 पेड़ को हल्के में लेते हो जरा जा के एक दिन गर्मी में गुजार आओ थार रेगिस्तान में औकात पता चल जाएगी।