तेजस

भारतीय रेलवे पर मोदी की कुदृष्टि व धनपशुओं की लालच की भेंट चढ़ी पहली ट्रेन #तेजस ।
देश की पहली प्राइवेट ट्रेन #तेजस अगर लेट होगी तो यात्रियों को मुआवज़ा मिलेगा, पर इस प्राइवेट ट्रेन के संचालन के लिए पटरी, सिग्नल, ख़ाली रूट, प्लेटफ़ार्म व स्टेशन की सुविधाएँ, स्पोर्ट स्टाफ़...सब कुछ सरकार अपने ख़र्च पर उपलब्ध कराएगी । मतलब तेजस ट्रेन लेट न हो इसके लिए सरकारी ट्रेनें रोककर ख़ाली रूट #तेजस को दिया जाएगा। सरकारी ट्रेनें लेट की जाएँगी ताकि #तेजस समय से चले, और इसके लिए सरकारी ख़र्च पर सारी सुविधाएँ सरकार देगी। 
नतीजा...सरकारी ट्रेन बदनाम होगी, डग्गामार कहलाएगी और प्राइवेट ट्रेन समय से चलने वाली, और अच्छी सुविधाओं वाली कहलाएगी। 
इस तरह मोदी सरकार सरकारी संस्थानो को ख़ुद अपने हाथों से बदनाम करेगी...!!