टीकमगढ़ पुलिस

14 दिन पहले गायब हुए मयंक खरे प्रकरण में आज टीकमगढ़ पुलिस ने खुलासा करते हुए 50,000 के दो इनामी   इशाक खान व इक़बाल खान को अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया। 
    इस प्रकरण में आरोपियों को भगाने, शरण देने व साक्ष्य मिटाने के अपराध में कुल 11 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। घटना में उपयोग में लायी गयी दोनाली 12 बोर बंदूक इशाक के दोस्त पुन्नू महाराज के यहाँ से जब्त की गई।  आरोपी से अपहृत का मोबाइल भी जब्त किया गया। 


     इस सफलता की प्रेसवार्ता में स्वयं उमनी छत्तरपुर रेंज श्री अनिल माहेश्वरी भी मौजूद थे।