तहसीलदारों ने दिया धरना स्थल पर पहुंच कर पटवारीयों को समर्थन

तहसीलदारों ने दिया धरना स्थल पर पहुंच कर पटवारीयों को समर्थन


कटनी - कर्मचारियों के मान सम्मान को ठेस पहुंचाने की आग बढ़ते जा रही हैं। कांग्रेस नेताओं की अभद्र बयानबाजी और वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे पटवारीयों के समर्थन मैं आज कटनी जिले के समस्त तहसीलदारों ने धरना स्थल पर पहुंच कर समर्थन दिया।


     
        पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष श्री दादूराम पटेल द्वारा तहसीलदार संघ के जिलाध्यक्ष श्री संदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज कटनी कलेक्टोरेट के सामने धरना स्थल पर कटनी जिले के समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार साहबान द्वारा उपस्थित होकर नैतिक समर्थन प्रदान किये जाने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे पटवारीयों के उत्साह व संघर्ष की भावना में वृद्धि हुई है ।
धरना स्थल पर कटनी तहसीलदार संघ के अध्यक्ष श्री संदीप श्रीवास्तव एवं तहसीलदार श्री मुनव्वर खान, श्री महेंद्र पटेल, श्री क्षमा सराफ तथा नायाब तहसीलदारश्री राजेश कौशिक, श्री राजेश पांडेय, श्री प्रियंका नेताम, श्री ऋषि गौतम, श्री निधि तिवारी, श्री सच्चिदानंद त्रिपाठी, श्री सुरेश सोनी, श्री जितेंद्र पटेल, श्री रविन्द्र पटेल आदि उपस्थित हुए।