स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रैंकिंग के लिए समन्वित प्रयास की जरूरत : कलेक्टर छतरपुर

स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रैंकिंग के लिए समन्वित प्रयास की जरूरत : कलेक्टर
छतरपुर | 18-अक्तूबर-2019
कलेक्टर मोहित बुंदस ने कहा है कि छतरपुर जिले के सभी नगरीय निकायों को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रहने के लिए निर्धारित मानकों पर समन्वित प्रयास करने की आवश्यकता है। इसके लिए प्रदर्शन के स्थान पर धरातल पर कार्य करना जरूरी है। कलेक्टर ने यह निर्देश आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के सभी 15 नगरीय निकायों के सीएमओ और उपयंत्रियों की बैठक में दिए।
    उन्होंने कहा कि निकायों के स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग के लिए कई मानकों की पूर्ति हेतु नम्बर निर्धारित किए गए हैं। कुछ पैरामीटर्स में कम प्रयास से ही भरपूर नम्बर मिल सकते हैं। इसलिए सभी मानकों के साथ ही ऐसे आसान मानकों को पूरा करने के लिए तत्काल जरूरी प्रयास करें।
    कलेक्टर ने स्वच्छता सर्वेक्षण के जरूरी कार्य के लिए बजट की उपलब्धता, घर-घर कचरा कलेक्शन, निकायों के ओडीएफ की स्थिति और निकायों द्वारा इसके लिए क्रियान्वित किए जा रहे अन्य कार्यों की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निकायों द्वारा कचरे का सही तरीके से निष्तारण करने के साथ ही गीला और सूखा कचरा के लिए अलग रंग के डस्टबिन उपलब्ध कराए जाएं। कचरा गाड़ी के ड्राइवर को इसके ट्रेंड करना भी जरूरी है। उन्होंने कचरा बीनने वालों का सर्वे कराने, स्वच्छता एप के बारे में जागरूक करने, स्पाट फाइन करने, एमआईएस फीडिंग कराने, प्लास्टिक निषेध के लिए अभियान चलाने और सड़कों पर आवारा जानवरों की समस्या से निपटने के भी निर्देश दिए।  
    कलेक्टर ने अमृत योजना के कार्यों की समीक्षा कर ठेकेदार को समय-सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। लापरवाही पर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने सहित कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की वेतनवृद्धि रोकने की सख्त हिदायत भी दी। बैठक में पीओ डूडा निरंकार पाठक सहित निकायों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।