सुषमा स्वराज

भारत की राजनैतिक श्री अंनत में विलुप्त हो गई ! स्वराज बोधक जनभाषा की संसदीय सुषमा समाप्त हो गई ! वैयक्तिक आभा का एक युग जीकर हमारे समय की शीर्षतम विदुषी, पूज्य अटलजी के बाद की सर्वाधिक संतुलित व सम्मोहक संसदीय वक्ता की वाणी ने विराम ले लिया ! ईश्वर की आलोक सभा में पदभार सम्भालिये #SushmaSwaraj दी😢🙏