शृजन का बीज

सियासत में तेरा खोया या पाया हो नही सकता।
तेरी शर्तों पे गायब या नुमाया हो नही सकता ।
भले षडयंत्र में मुझको कहीं गहरे दफन कर दो ।
 स्रजन का बीज हूँ , मिटटी में जाया हो नही सकता ।