सरकारी स्कूलों में होगी कॉन्वेंट की पढ़ाई, स्कूल शिक्षा मंत्री प्राभुराम चौधरी का बयान।

सरकारी स्कूलों में होगी कॉन्वेंट की पढ़ाई।


स्कूल शिक्षा मंत्री प्राभुराम चौधरी का बयान।


बच्चा प्राइमरी में पहली क्लास से आता है ओर पहली क्लास में 6 साल में एडमिशन होता है।


बहुत सारे बच्चे वंचित रहे जाते थे।


3 साल से ही क्लास में पेरेंट्स बच्चो को स्कूल भेजना चाहते है।


हमने पांच जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में नर्सरी केजी वन,केजी 2 की शुरुआत होगी।


अतिथि शिक्षक नियमतिकरण की मांग को लेकर बोले मंत्री प्राभुराम। 


मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने समिति बनाई है डो गोविन्द सिंह की अध्य्क्षता में।


निर्णय में लागेगा थोड़ा समय ।