// प्रेस नोट //
//सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सिवनी पुलिस की कार्यवाही//
जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री कुमार प्रतीक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री कमलेश खरपुसे द्वारा पूर्व में भ्रमण करके थाना प्रभारियों को सड़क दुर्घटना में घटित होने वाले स्थानों को चिन्हित करने एवं सड़कों पर होने वाले गड्डों को भरवाने हेतु निर्देशित किया गया था । इस संबंध थाना प्रभारी यातायात के द्वारा जिले के अन्य थाना प्रभारियों एवं पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, एमपीआरडीसी के साथ मिलकर जिले के प्रमुख मार्गों राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राज्जीय मार्गों एवं इन सड़कों को जोड़ने वाली अन्य सड़कों में ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया जिसमें थाना कोतवाली में 07, बरघाट में 15, डूंडासिवनी में 15, कान्हीवाड़ा में 13, धनौरा में 10, घंसौर में 08, बण्डोल में 12, छपारा में 07, लखनादौन में 08, कुरई में 09 एवं लखनवाड़ा में 08 स्थानों को चिन्हित किया गया । इन चिन्हित स्थानों को रेड स्पाॅट से चिन्हित किया गया है एवं इनके अतिरिक्त 07 स्थानों को ब्लैक स्पाॅट भी चिन्हित किये गये हैं जिन स्थानों पर अधिक दुर्घटनायें होती थीं । इन चिन्हित स्थानों में संबंधित एजेंसी के माध्यम से ब्रेकर, डम्बल ब्रेकर, रम्बल ब्रेकर बनवाये गये एवं साईन बोर्ड भी लगवाये गये ।कुछ स्थानों पर कार्य अभी प्रगति पर है एवं 07 चिन्हित ब्लैक स्पाट में कार्य प्रगति पर है जो अतिशीघ्र पूर्ण हो जावेगा ।
/सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सिवनी पुलिस की कार्यवाही//