पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन में नवनिर्मित शाहिद स्मारक पर 'पुलिस स्मृति परेड' का आयोजन किया गया। जिसमें कर्तव्य वेदी पर शहीद हुए अमर जवानों को को श्रद्धांजलि एवं शोक सलामी दी गई । कार्यक्रम में जिला टीकमगढ़ से शहीदों के परिवार के सदस्यों को भी शाल एवं श्रीफल द्वारा सम्मानित किया गया।
शहीदों के सम्मान में समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण द्वारा शहीद स्मारक को पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद दिवस परेड में परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्रीमान दिनेश लत्या व परेड 2IC सूबेदार अार्या पाराशर रही।
साथ ही नवीन शहीद पार्क में जिले के सभी गणमान्य अधिकारियों व पत्रकारगणो द्वारा शहीदों के नाम से वृक्षारोपण भी किया गया है।
इस अवसर पर एसडीओपी सुरेश सेजवाल एसडीओपी प्रदीप राणावत डीएसपी योगेंद्र सिंह सूबेदार कुलदीप मिश्रा व जिले की समस्त थाना प्रभारी, एवं चौकी प्रभारी एवं जिला पुलिस एवं होमगार्ड का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे उपस्थित रहे।
पुलिस कप्तान टीकमगढ़