*प्रभारी मंत्री ओर जिला प्रशासन के संरक्षण में मंत्री के रिस्तेदार कर रहे अवैध उत्खनन,भाजपा विधायक ने लगाए आरोप,कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज त्रिवेदी ने अगर अवैध उत्खनन हो रहा तो कलेक्टर ओर SP से करूंगा बात,नही होगा अवैध उत्खनन*
ब्रेकिंग न्यूज़-छतरपुर-प्रभारी मंत्री के संरक्षण में उनके रिस्तेदार कर रहे रेत का अवैध उत्खनन,भाजपा के चंदला विधायक राजेश प्रजापति ने लगाए आरोप,केन नदी ओर किसानों की जमीन को अवैध उत्खनन कर बर्बाद कर रहे प्रभारी मंत्री के रिस्तेदार, जिला प्रशासन की भी मिली भगत के लगाए विधायक ने आरोप,विधायक राजेश ने कहा बन्द नही हुआ तो होगा आंदोलन,, *कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज त्रिवेदी* ने अगर अवैध उत्खनन हो रहा तो कलेक्टर ओर SP से करूंगा बात,नही होगा अवैध उत्खनन!