उच्च शिक्षा मंत्री बयान से पलटे, नाराज पटवारीयों ने पुनः प्रारंभ की हड़ताल...
उच्च शिक्षा मंत्री बयान से पलटे, नाराज पटवारीयों ने पुनः प्रारंभ की हड़ताल...
भोपाल - विगत पांच दिनों से उच्च शिक्षा मंत्री की बयानबाजी से नाराज पटवारीयों ने फिर से हड़ताल प्रारंभ कर दी है। आज सुबह मंत्री जीतू पटवारी ने राजस्व मंत्री के फोन पर पटवारीयों से खेद प्रकट किया था किंतु पटवारी संघ द्वारा हड़ताल समाप्त होने की घोषणा के बाद पुनः मिडिया मैं बयान दिया कि कायम हूँ अपनी बात से नाराज पटवारीयों ने फिर मोर्चा खोल दिया है।
मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष उपेन्द्र सिंह बाघेल ने बताया कि राजस्व मंत्री जी ने एक अच्छी पहल करते हुए हमारी बरसो से लम्बित वेतनमान की मांग को पूरा करने के लिए लिखित कार्यवाही को नोट शीट लिखी एक पत्र हमे प्रथक से दिया और छः माह में हमे अप्रेल तक 2800 ग्रैड पे देने हेतु आश्वत किया जिससे हम सहमत भी थे । साथ ही मोबाइल पर उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी से बात करवाई जिसमें उन्होंने अपने बयान पर खेद प्रकट करते हुए कहा कि मेरी भावना किसी को आहत करने की नहीं है। इस पर पटवारी संघ द्वारा हड़ताल खत्म करने की घोषणा राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के समक्ष मिडिया मैं कर दी थी।
किन्तु उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी जी द्वारा पुनः माफी नही मांगने ओर अपनी बयान पर कायम रहने का बयान मिडिया मैं जारी किया इससे पटवारियो के सीने में फिर से आग भड़की है औरसे फिर हमारे आत्म सम्मान को ठेस पहुचाने का काम मंत्री जीतू पटवारी जी बार बार कर रहे है ये ठीक नही है ।
मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष उपेन्द्रसिंह बाघेल एवं संरक्षक प्रकाश माली ने कहा कि मंत्री जीतू पटवारी के उक्त बयान बदलने पर आत्मसम्मान से समझौता नही किया जा रहा है हमारी हडताल जारी रहेगी।