नगर निगम परिसीमन भोपाल

भोपाल में दो नगर निगमों के गठन की योजना पर मेरे मन में इतिहास की 1905 में अंग्रेज़ी राज्य द्वारा की गई बंगाल के विभाजन की घटना की स्मृति ताजा हो उठी है1 प्रत्यक्ष रूप से यह प्रशासनिक सुविधा के लिये था किंतु छुपा उद्देश्य हिंदुओं और मुसलमानों को आपस में बांटना और लडाना था 1 तत्कालीन जन समुदाय ने चाल समझ विरोध किया 1911 में सरकार झुकी आदे़श वापस हुआ किंतु विभाजन के बीज बोने के बाद 1 परिणाम 1947 में  भारत विभाजन के रूप में प्रकट हुअा1 आज हम अगर भारतीय बंगाल और बांग्लादेश की सीमाओं को देखें तो 1905 और 1971 की सीमाओं में न्यूनतम कतर ब्योंत होगी1 एक छोटी सी ुसुनियोजित भूल ने इतिहास भूगोल और भारत का भाग्य सबकुछ बदल दिया 1 क्या हम उसी भूल की भोपाल से शुरूआत करने जा रहे हैं1
अतः भोपाल विभाजन का सोचने से पहले हमें हजार बार गहन विचार करने की जरूरत है कि कहीं वर्तमान के क्षुद्र स्वार्थवश हम भविष्य में एक और पाकिस्तान की नींव तो नहीं रखने जा रहे हैं!