मुख्यालय में निवास न करने वाले जिला स्तर के अधिकारियों तथा कर्मचारियों पर की जायेगी कार्यवाही
-----------------------------------------------------------------------------
ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान ग्रामवासियों द्वारा अधिकांश विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के मुख्यालय में न रहने की लगातार शिकायतें की जा रही हैं। अधिकारी-कर्मचारी की अनुपस्थित के कारण आमजन शासन की विभिन्न योजनाओं तथा सुविधाओं का लाभ पाने से वंचित हो रहे हैं। ऐसी स्थिति सहन नहीं की जायेगी सभी अधिकारी तथा कर्मचारी निर्धारित मुख्यालय में रहकर शासकीय उत्तरदायित्व का निर्वाह करें। सक्षम अधिकारी की अनुमति के बाद ही मुख्यालय से बाहर जायें।
जिला स्तर के सभी कार्यालय प्रमुखों को उनके अधीन विकासखंडों में पदस्थ अधिकारियों तथा कर्मचारियों की सूची तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। सूची निर्धारित प्रपत्र में 25 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। साथ ही विकासखंड एवं अन्य मैदानी अमले को निर्धारित मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करें। मुख्यालय में निवास न करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों पर कार्यवाही की जायेगी।
मुख्यालय में निवास न करने वाले जिला स्तर के अधिकारियों तथा कर्मचारियों पर की जायेगी कार्यवाही