गब्बर ने पूछा ' कितने आदमी थे ' ?
कालिया बोला ' उनचास , सरदार । उनचास लोगों ने पत्र लिखा था ' ।
गब्बर ने फिर पूछा ' फिर पचास लोगों के खिलाफ केस कैसे दर्ज किया गया ' ?
कालिया ने जवाब दिया ' सरदार , बड़ा कन्फ्यूजन है । कोई उनचास आदमी बता रहा है कोई पचास ' । कोई छूट न जाये इसलिये हमने तो पचास के खिलाफ केस दर्ज कराने को कहा था । कोई बात नहीं सरदार , यदि उनचास ने ही पत्र लिखा था तो पचासवाँ कहीं से पकड़ लेंगे । जब किसी का भी एनकाउंटर कर सकते हैं तो उनचास की जगह पचासवें के खिलाफ भी राजद्रोह का मुकदमा चलाने से क्या परहेज सरदार ' ?
गब्बर खुश होकर बोला ' शाबाश , इसी तरह काम करते रहो , लोगों को पूरी तरह विश्वास होना चाहिए कि देश बदल रहा है '।
मेरा देश बदल रहा है ?