*मसाज पार्लर पर रेड कर भोपाल पुलिस ने देह व्यापार का किया भंडाफोड़:-*
आईजी भोपाल जोन श्री योगेश देशमुख एवं डीआईजी शहर इरशाद वली के निर्देशानुसार शहर के दो थाना क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा मसाज की आड़ में चल रहे हाई प्रोफाइल देह व्यापार का भंडाफोड़ कर करीब 2 दर्जन दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
आज दिनांक 23 जून को शाम करीब सात बजे थाना श्यामला हिल्स क्षेत्र के अली स्पा & फॅमिली हेयर सैलून अंगेठी चौराहा पर रेड की गई जहां से 8 पुरूष व 6 महिलाओं को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 157/19 धारा 3,4,5,7 अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है:-
1- जुनैद खान पिता लियाकत खान उम्र 34 साल निवासी सेफिया कॉलेज रोड।
2-सुरेश कुमार पिता चन्द्र कुमार टेकचंदानी उम्र 43 साल निवासी गणेश अपार्टमेंट लालघाटी।
3-कपिल रमानी पिता मनोहर लाल उम्र 44 साल निवासी- अंसल अपार्टमेंट श्यामलाहिल्स।
4-राजेश अग्रवाल पिता भगवान दास उम्र 32 साल निवासी महावीर नगर रायसेन।
5-हेमंत नागिया पिता मुन्नालाल उम्र 32 साल निवासी शीतल अपार्टमेंट मंडीदीप।
6-सुनिल कुशवाह पिता सुरेश उम्र 40 साल निवासी कपड़ा मील चांदबड़।
7-ओसामा पिता निसार खान उम्र 19 साल निवासी फाइन एवेन्यु कोलार।
8- उमर अली पिता यूसुफ उम्र 22 साल निवासी खुशबू अपार्टमेंट श्यामलाहिल्स।
इसी प्रकार थाना मिसरोद में भी सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया गया है जिसमें 6 महिला व 6 पुरुष कुल 12 आरोपी है जिसका प्रेस नोट कुछ ही देर में जारी किया जा रहा है।
डॉ सौरभ मिश्रा