मप्र स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
-------------------------
मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जावेगा
-------------------
जिला स्तरीय कार्यक्रम शा.क.उ.मा.वि. पर
--------------
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह को व्यवस्थित तरीके से आयोजित करने की दिशा में विभागीय अधिकारियो को दिशा निर्देश जारी कर दिये गये है। साथ ही समय सीमा मे सभी प्रकार की कार्यवाहियों सुनिश्चित करने के आदेश भी विभागीय अधिकारियों को दिये है।
कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे विभागीय अधिकारियो को जारी निर्देशो में कहा है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के सभी कार्यक्रम आकर्षक, भव्य एवं गरिमा के अनुरूप होने चाहिएं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश स्तर से लेकर विकासखण्ड स्तर तक कार्यक्रमों का आयोजन किये जावेगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाला मुख्य समारोह एक नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे से कन्या उमावि के परिसर में शुरू होगा। मुुख्य समारोह में समारोह के नामांकित मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के संदेश का वाचन किया जायेगा। इसके उपरांत उत्कृष्ट काम करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों और छात्र/छात्राओ को सम्मानित किया जावेगा।
उन्होंने बताया कि 2 नवम्बर को महिलाओं के कल्याण एवं उनके सशक्तिकरण हेतु कार्यक्रम संचालित किए जायेंगे। इसी प्रकार 3 नवम्बर को युवा एवं कृषकों के लिए कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने मप्र स्थापना दिवस के मुख्य समारोह एवं अन्य कार्यवाहियंो को शीघ्र अंतिम रूप देने के निर्देश विभागीय अधिकारियो को दिये है। साथ ही विभिन्न प्रकार की तैयारियां शीघ्र सुनिश्चित की जावे। इसी प्रकार मप्र स्थापना दिवस के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों सहित समाज के सभी वर्गों को आमंत्रित किया जाए।
मप्र स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम