मप्र के एक मात्र तकनीकी विवि भोपाल के RGPV में जल्द स्तापित की जाएगी पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री राजीव गांधी जी की प्रतिमा:कमलनाथ जी*

*मप्र के एक मात्र तकनीकी विवि भोपाल के RGPV में जल्द स्तापित की जाएगी पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री राजीव गांधी जी की प्रतिमा:कमलनाथ जी*



राजीव गांधी की जयंती पर मध्यप्रदेश NSUI ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन


पूरे मध्यप्रदेश में वृक्षारोपण और जल संरक्षण करने का लिया संकल्प।


आज राजीव गांधी जी की जयंती पर मध्यप्रदेश NSUI और उद्देश्य संस्था के तत्वावधान में भोपाल के मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ जी मुख्यअतिथि के रूप में उपस्तिथ हुए, राजीव गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राजीव जी को देश का विजनरी नेता बताया।इस कार्यक्रम में NSUI के पदाधिकारियों की मांग पर जल्द ही भोपाल स्तिथ राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विवि में पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री राजीव गांधी जी की प्रतिमा स्तापित करने का आश्वासन दिया।


मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने राजीव गांधी जी को याद करते हुए कहा कि राजीव जी ने ही देश में सूचना क्रांति लाई है सच्चे अर्थों में डिजिटल इंडिया के जनक वही है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मैं आज राजीव जी की जयंती पर NSUI द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के लिए प्रदेशाध्यक्ष विपिन वानखेड़े और प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी,प्रकाश चौकसे,सज्जन परमार,आकाश चौहान,धीरज सिंह (बाबू),गौरव सिंह,राहुल मंडलोई  को बधाई देता हूँ।


कार्यक्रम के दौरान NSUI के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रक्तदान भी किया और पूरे प्रदेश में हरित क्रांति और जल संरक्षण का संकल्प लिया।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया जी,पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी जी,प्रदेश सरकार के मंत्री P. C शर्मा  जी,जीतू पटवारी जी,ओमकार सिंह मरकाम जी,विधायक आरिफ मसूद,कुणाल चौधरी,NSUI प्रदेशाध्यक्ष विपिन वानखेड़े जी,जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रकाश चौकसे जी,NSUI जिलाध्यक्ष आशुतोष चौकसे,पुष्पराज शुक्ला,पुष्पेन्द्र शर्मा सहित कई प्रदेश पदाधिकारी,जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।