आज चिदंबरम जी और रतुल पूरी जी की गिरफ्तारी से एक बात साफ है कि भाजपा से आरपार की लड़ाई है।
राजनैतिक बदले की भावना से काम करने में वे कोई कसर नही छोड़ रहे। हर एजेंसी का इस्तेमाल अपने विरोधियों को कुचलने के लिए कर रहे है।
ऐसे में मेरा सभी कांग्रेस सरकारों और पार्टी नेताओं से निवेदन है, कि भाजपाइयों से कोई दोस्ती या रहम दिखाने की जरूरत नही है।
अगर कांग्रेस ने इनको इतनी ढील नही दी होती तो ये पनपते ही नही।
इसलिए अब समय आ गया है घोटालेबाज भाजपाईयों को चुन चुन कर निकाले इस आरपार की लड़ाई में पीछे हटने डरने की कोई जरूरत नही है।
लड़ेंगे और जीतेंगे
लोक तंत्र