*किशनगढ़ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की जनता ईमानदार एवं मेहनती है* *क्षेत्र के विकास में आने वाली बाधाओ को हर हाल में खत्म करेंगे* ---- *राजेश शुक्ला*

*किशनगढ़ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की जनता ईमानदार एवं मेहनती है*  *क्षेत्र के विकास में आने वाली   बाधाओ को हर हाल में खत्म करेंगे*  ----
*राजेश शुक्ला*  


 *क्षेत्र की जनता ने मुझे जिम्मेदारी दी है उसे किसी भी कीमत पर पूरा करूँगा* *बबलू भैया*


 मध्यप्रदेश शासन की आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रममें मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू भैया ने अपने सारगर्भित और जोशीले भाषण के माध्यम से प्रशासन को आगाह किया कि इस क्षेत्र के विकास के लिए खुले मन से जुट कर कार्य करें इस क्षेत्र की जनता बहुत ही ईमानदार बचन की पक्की एवं मेहनती है यहां की प्रमुख समस्या पानी की है इस क्षेत्र में यदि 5 बड़े बड़े तालाबों का निर्माण हो जाए तो क्षेत्र की जनता अपनी मेहनत से अपने लिए रोजगार खुद तैयार कर लेगी यह पिछड़ा क्षेत्र वर्षों से प्रताड़ित तथा उपेक्षित रहा है अब हमारा कर्तव्य और दायित्व भी है की वर्षो से उपेक्षित और प्रताड़ना झेल रहे इस क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा में शामिल कर , भय और पिछड़ेपन से स्थाई मुक्ति का समाधान किया जाये । उन्होंने कहा की क्षेत्र के विकास में वन विभाग अपनी वन भूमि का हवाला देकर जबरजस्ती रोड़े अटकाता है इसके लिए उन्होंने कलेक्टर साहब से वन विभाग से संबंधित सभी समस्याओं के स्थायी  निराकरण करने को कहा जिससे क्षेत्र की जनता को इसके लिए आंदोलित ना होना पड़े उन्होंने सभी जनता जनार्दन , शासकीय अधिकारियों ,  कर्मचारियों, मीडिया के साथियों का महिलाओं और सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में पधारने तथा सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया ।