किसानों को मुआवजा नहीं, तो नहीं मनाऊंगा दशहरा,दिवाली:- मलखान सिंह
[पटवारी हड़ताल पर, सत्ताधारी एसी में, खराब फसलों का सर्वे कैसे होगा?]
--------------------------------------------------------------------
आज भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मलखान सिंह चौहान ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर किसानों को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं ।उन्होंने कहा है कि संपूर्ण प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों को लेकर एक बहुत बड़ा हाई वोल्टेज ड्रामा प्लान किया गया है जिसको हमारे किसान भाइयों को समझने की अत्यंत आवश्यकता है। पूरे प्रदेश में अतिवृष्टि के कारण किसानों की 90% फसलें बर्बाद हो चुकी हैं । मुख्यमंत्री कमलनाथ भाजपा के आंदोलनों की दबावों के चलते खराब फसलों की सर्वे कराकर किसानों को भरपूर मदद की घोषणा करते हैं ,परंतु इसी बीच मंत्री जीतू पटवारी द्वारा प्रदेश के समस्त पटवारियों को बेईमान एवं पूर्णता भ्रष्ट कहा जाता है और सभी पटवारी कलम बंद हड़ताल पर चले जाते हैं। अब यदि फसलों का सर्वे ही नहीं होगा तो किसानों को राहत कैसे पहुंचाई जाएगी। आज किसानों की हालत इतनी दयनीय है कि अगर उनको सरकार द्वारा सहायता नहीं पहुंचाई जाती तो उनके लिए दशहरा दिवाली की खुशियां मनाना, तो दूर परिवार का भरण पोषण करना भी मुश्किल होगा । किसानों की इसी गंभीर व
दयस्थिति को ध्यान में रखते हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष ने यह घोषणा की है कि अगर किसानों को राहत नहीं दी जाती है तो वह स्वयं व्यक्तिगत रूप से दशहरा एवं दिवाली नहीं मनाएंगे।
भाजपा अध्यक्ष ने यह भी एक गंभीर आरोप लगाया है कि जहां एक ओर किसान भीषण संकट की स्थिति से गुजर रहा है वहीं जिले में सत्ताधारी विधायक अपने एसी बंगलों में बैठे हुए हैं ।साथ ही राज्य सरकार द्वारा भी जानबूझकर एक कार्यक्रम "शहर सरकार ,आपके द्वार" के माध्यम से सभी प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों को इसमें उलझाकर रखा हैं। सरकार का यह कार्यक्रम इसलिए संदेहास्पद है क्योंकि नुकसान शहरों में नहीं हुआ है बल्कि किसानों के खेतों में हुआ है और प्रशासनिक अमला शहरों में लगा हुआ है जबकि आज सरकार का यह कार्यक्रम "आपकी सरकार, किसानों के द्वार" होना चाहिए था। परंतु मंशा ही बेईमानी पूर्ण हो तो किसान बेचारा क्या करें ? विधानसभा चुनावों के दौरान अपने घोषणा पत्र में कांग्रेश द्वारा किसानों की ऋण माफी, गेहूं खरीदी का बोनस, फसलों का उचित दाम जैसे वादे केवल बेईमानी साबित हुए ।और आज भी सरकार किसानों के साथ केवल छलावा करने का काम कर रही है भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि हमारी पार्टी किसानों की इस संकट की घड़ी में मजबूती के साथ खड़ी है और सरकार से किसानों की फसलों का जो नुकसान हुआ है उस अनुपात में मुआवजा देने की मांग करती है
किसानों को मुआवजा नहीं, तो नहीं मनाऊंगा दशहरा,दिवाली:- मलखान सिंह [पटवारी हड़ताल पर, सत्ताधारी एसी में, खराब फसलों का सर्वे कैसे होगा?]