ख़बर morena

मुरैना विकासखंड के ग्राम धनेला निवासी रामदीन पुत्र होलीराम को प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह ने ट्रेक्टर की चाबी प्रदान की तब होलीराम ने कहा कि मैंने कभी सपने में नहीं सोचा था कि मैं भी ट्रेक्टर मालिक बनूंगा। लेकिन प्रदेश की श्री कमलनाथ सरकार ने मुझे ट्रेक्टर का मालिक बना दिया। यह ट्रेक्टर सरकार की कृषि यंत्र अनुदान योजना से प्राप्त हुआ है।
    ग्राम धनेला निवासी रामदीन ने बताया कि मेरे पास मात्र 2 बीघा जमीन थी जिसे मैं दूसरे ट्रेक्टरों से भाड़े पर जुताई कराता था। भाड़े के ट्रेक्टर खेतों की जुताई गहरी नहीं करते थे क्योंकि ट्रेक्टरों में ज्यादा डीजल खर्च होता है। जब खेतों की गहरी जुताई नहीं होगी तो उन्नत फसल कृषक नहीं ले पायेगा। रामदीन ने बताया कि यह टीस मेरे मन में लगी रहती थी कि मैं भी कभी ट्रेक्टर मालिक बनूंगा और अपने खेतों की गहरी जुताई करके उन्नत फसल अपने खेतों में उगाउंगा।
    रामदीन एक दिन उपसंचालक कृषि विभाग कार्यालय पहुंचा और उसने ट्रेक्टर खरीदने के लिये कृषि विभाग के एसएडीओ से की। एसएडीओ ने रामदीन को बताया कि कृषि विभाग की कृषि अनुदान योजना संचालित है। जिसमें ढाई लाख रूपये तक का अनुदान ट्रेक्टर पर मिल रहा है। रामदीन ने एसडीओपी की बात पर आवेदन तत्काल ऑनलाइन कर दिया और आवेदन स्वीकृत होने पर 5 लाख 25 हजार रूपये की राशि बैंक द्वारा चालान से जमा कर दी। कुछ समय बाद मध्यप्रदेश सरकार द्वारा ढाई लाख रूपये का अनुदान बैंक को कृषि विभाग ने भेज दिया। रामदीन ने ऐजेंसी जाकर तत्काल ट्रेक्टर क्रय कर लिया। प्रदेश सरकार द्वारा आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम ग्राम धनेला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने रामदीन को चाबी प्रदान की। तब रामदीन ने कहा कि सब्सिडी प्रदान कर प्रदेश सरकार ने मेरे सपने को साकार कर दिया नहीं तो ट्रेक्टर खरीद नहीं सकता था।