भारत सरकार द्वारा वर्ष 2022 तक सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को फेज आउट करने का संकल्प लिया गया है। भारत सरकार द्वारा लिये गये संकल्प के अनुरूप मध्यप्रदेश शासन के समस्त कार्यालयों को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त घोषित किया गया हैं। कार्यालयों में होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान डिस्पोजेबिल प्लास्टिक वस्तुएँ, प्लास्टिक कैरी बैग्स, फूड पैकेजिंग, प्लास्टिक फ्लावर पार्ट, बैनर, झंडे, पैट बाटल्स, कटलरी प्लेट्स, कप, ग्लास, स्ट्रा, फोर्कस, स्पून्स, पाउच, शेसे आदि तथा थर्मोकोल से निर्मित सजावट एवं अन्य सामान को प्रतिबंधित किया जाता है।
चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने यह जानकारी देते हुये कहा कि चम्बल संभाग के तीनों जिले मुरैना, भिण्ड और श्योपुर को पाॅलीथिन एवं प्लास्टिक मुक्त कराने के लिये पिछले 1 सितम्बर 2019 से ''मैं हूं कबाड़ी'' सफाई अभियान चलाया गया। जिसका समापन 2 अक्टूबर को गांधी जयन्ती पर किया गया। नगर निगम द्वारा पाॅलीथिन प्लास्टिक मुक्त कराने के लिये दुकानदारों के यहां जाकर उनसे इनके उपयोग को प्रतिबंधित करने का आग्रह किया जा रहा है।