कलेक्टर सिंगरोली

शिक्षक शत प्रतिश अपनी उपस्थिति सार्थक एप से दर्ज करेः-कलेक्टर
हाई स्कूल तथा हायर सेकन्ड्री के पाठ्क्रम 15 दिसम्बर पूर्ण करायेः-केवीएस चौधरी
  सिंगरौली 4 अक्टूबर 2019/ सभी शिक्षक अपनी उपस्थित शत प्रतिशत सार्थक एप के माध्यम से ही दर्ज करे। इसी के आधार पर वेतन भुगतान किया जायेगा। तथा हाई स्कूल , हायर सेकन्ड्री की परीक्षा प्रायः मार्च माह के प्रथम संप्ताह में प्रारंभ हो जाती है इसको ध्यान मे रखते हुयें 15 दिसम्बर तक पाठ्क्रम पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।  तथा जनवरी तथा फरवरी में हर विषय का मॉडल प्रश्न पत्र तैयार कर वार्षिक परीक्षा की तैयारी पूर्ण कराये उक्त आशय का निर्देश जिला पंचायत सभागार में स्कूल शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के द्वारा उपस्थित संकुल प्राचार्यो, बीओ, बीआरसी, बीएसी, एपीसी की बैठक के दौरान दिये गये।
         बैठक के दौरान कलेक्टर कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि सितम्बर माह मे जिन शिक्षको के द्वारा एम शिक्षा मित्र एप के माध्यम से उपस्थित नही लगाई गई है एसे शिक्षको की संकुलवार रिपोर्ट निकाल कर वेतन कटौती हेतु बिल प्रस्तुत करे। कलेक्टर ने कहा कि जिन हाईस्कूल तथा हायर सेकन्ड्री स्कूलो मे अंग्रेजी, विज्ञान तथा गणित विषय के शिक्षक नही है आस पास के स्कूलो से इन विषयो के शिक्षको की तैनाती कर पाठन पाठन कराया जाये। कलेक्टर ने कहा कि जिन विद्यालयो मे कुछ विषयो का अध्यापन कार्य टेलीविजन के माध्यम से कराया जा रहा वहा अध्यापन कार्य बिजली व्यवस्था के कारण बाधित हो रहा हो तो इसकी जानकारी से जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल अवगत कराये।
 बैठक के दौरान यह निर्देश दिये गये कि दंक्षता जॉच परीक्षा निरंत आयोजित कराई जाये।भ्रमण के दौरान यह पाया गया कि शिक्षको तथा छात्रो को संप्ताह के निर्धारित पाठ्क्रम की जानकारी नही रहती है। यह खेद जन कर है संबंधित क्षेत्र के सीएसी, बीएसी तथा बीआरसी संकुल प्राचार्य यह व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी। भविष्य में अगर त्रृटि पाई गई तो इनके उपर कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने कहा कि जिन विद्यालयो में छात्रो की संख्या के अधार पर अभी तक ड्यूल डेस्क उपलंब्ध नही कराया गया है विद्यालयो में पढ़ने वालो छात्रो की जानकारी प्रस्तुत करे। उन्होने ने कहा कि  जिन विद्यालयो मे बाउन्ड्री वाल रैम्प, बिजली कनेक्शन हेतु पूर्व में प्रदान की गई राशि बची हुई है तथा कार्य अपूर्ण अथवा बंद पड़े है समस्त अधूरे पड़े कार्यो में समय सीमा में पूर्ण कराया जाये। 
 बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य अधिकारी ऋतुराज के द्वारा भी उपस्थित सकुल प्राचार्यो सहित बीओ,बीआरसी को सख्त निर्देश दिये कि छात्रो के पाठन पाठ्न में लापरवाही बिलकुल बर्दास्त नही की जायेगी। अपने अपने क्षेत्रो का भ्रमण करे तथा शिक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखे। बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी बृजेश मिश्रा, एडी जीएल साकेत, डीपीसी आरके दुबे, एडीपीसी डा. पीएन सिंह, पोरोग्रामर विवेक मिश्रा, एपीसी अजय मिश्रा, सजय श्रीवास्तव, के.के द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।