कलेक्टर श्री मोहित बुंदस ने वृद्धाश्रम मे जलाया " उम्मीद का दिया"

कलेक्टर श्री मोहित बुंदस ने वृद्धाश्रम मे जलाया " उम्मीद का दिया" |
--------------------------------------------------------------------------


कलेक्टर श्री मोहित बुंदस ने दर्शना वृद्धाश्रम,छतरपुर मे बुजर्गों के साथ दीपावली का पर्व मनाया | इस अवसर पर उन्होंने आश्रम के सभी वृद्धजनों को दीपावली की बधाई दी और उनका आशीर्वाद लिया | सभी के साथ मिल कर उन्होंने दिवाली पूजन किया एवं उपहार, मिठाइयां और फल वितरित किए | कलेक्टर श्री बुंदस ने बुजर्गों के साथ फुलझड़ी अथवा अनार जलाये और सभी के साथ खुशियां बाँट कर अपने ही दीपावली सन्देश  "उम्मीद का दिया" को प्रत्यक्ष रूप दिया | वृद्धजन भी कलेक्टर को अपने समीप पाकर अभिभूत हो उठे और दीपावली उत्सव का आनंद लेते नज़र आये |