सरदार बल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस तथा स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस मौके पर 31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। दौड़ प्रातः 7.30 बजे से पोलोग्राउंड से प्रारंभ होकर नगरपालिका भवन, अस्पताल चौराहा, महलगेट के सामने से होते हुए पोलोग्राउंड पर समाप्त होगी। उक्त आशय की जानकारी मंगलवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अधिकारियों को दीकलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने निर्देश दिए कि ''रन फाॅर यूनिटी'' दौड़ के समन्वयक अधिकारी के रूप में श्री एम.के.धौलपुरी तथा सहयोगी के रूप में क्रीड़ा अधिकारी (शिक्षा विभाग) श्री महेन्द्र तोमर रहेंगे।
कलेक्टर शिवपुरी