पैरामिलिट्री फोर्स, पुलिस एवं सैना में लड़कियों की भर्ती के लिये सभी जिलो के साथ-साथ चम्बल संभाग के मुरैना जिले में भी कक्षा 10वी एवं 12वीं की छात्राओं को फोर्स में तैयारी के लिये पंजीयन का कार्य कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास की उपस्थिति में शनिवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि मुरैना जिले में करीबन 200 लड़कियों ने पंजीयन करायें है। जिनसे में से शनिवार को 100 लड़कियों ने फिजिकल परीक्षा में भाग लिया। जिसमें 8.40 मिनिट में 1 मील की दौड़, ऊंची कूद, 8 फीट लम्बी कूद कराई गई। कलेक्टर ने बताया कि जो बच्चियां शनिवार को फिजिकल में उपस्थित नहीं हो सकी है, वह अगले दिन रविवार को फिजिकल परीक्षा देने के लिये उपस्थित हो सकती है। कलेक्टर ने बताया कि फिजिकल पूर्ण होने के बाद 15 अक्टूबर से 3 माह का कोर्स प्रशिक्षण के तौर पर दिया जावेगा। जिसमें रहना, खाना आदि स्वयं करना होगा। उसके बाद शासन से पैसा प्राप्त होगा।
कलेक्टर प्रियंका दास