कलेक्टर ने की नगरीय विकास विभाग की समीक्षा
छतरपुर, 04 अक्टूबर 19
कलेक्टर मोहित बुंदस ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में नगरीय विकास विभाग अंतर्गत छतरपुर जिले के सभी नगरीय निकायों द्वारा क्रियान्वित किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को विकास और हितग्राहीमूलक कार्यों को समय-सीमा में पूरे किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, एनयूएलएम, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान और स्वरोजगार योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की।
कलेक्टर ने 5 वर्ष में आवास निर्माण और आवश्यक जमीन के चिन्हांकन में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर नाराजगी जताई और अविलम्ब कार्य पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जमीन का पट्टा वितरण, पूर्ण आवास की एमआईएस फीडिंग, हाउस लोन की सब्सिडी वितरण की जानकारी लेकर सीएमओ को मकान निर्माण के लिए प्रदत्त सुविधाओं के बारे में प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए।
रोजगारमूलक ट्रेड्स का दिलाएं प्रशिक्षण
कलेक्टर ने दीनदयाल अंत्योदय योजना अंतर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अधिकारी को निर्देशित किया कि रोजगार के इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों को केवल मोबाइल रिपेयरिंग और ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के स्थान पर अन्य ट्रेड्स जैसे वूड ट्रेनिंग और हैण्डीक्राफ्ट इत्यादि का प्रशिक्षण दिलाएं। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागियों के रोजगार में कम नियोजन होने पर प्रशिक्षण प्राप्त शेष प्रतिभागियों को भी रोजगार से जोड़ने के लिए कहा। उन्होंने निकायों की स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य के विरूद्ध वितरित किए गए लोन और लाभांवित हितग्राहियों के बारे में जानकारी ली और पात्र हितग्राहियों के स्वरोजगार प्रकरण स्वीकृत करने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने जिला चिकित्सालय के समीप 15 दिवस में नए आश्रय स्थल का कार्य शुरू कराने, नगरीय निकायों की जरूरी सेवाओं के लिए अर्बन एप बनाने, वाहनों में जीपीएस की व्यवस्था दुरूस्त करने, शेष पथ विक्रेताओं के पहचान पत्र बनाने और जिला स्तरीय समिति की बैठक कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी 15 निकायों में मॉडल हॉकर्स कॉर्नर चिन्हित कर तत्काल कार्य शुरू कराने के लिए भी निर्देशित किया।
कलेक्टर ने की नगरीय विकास विभाग की समीक्षा