कलेक्टर छतरपुर

आपकी सरकार, आपके द्वार
बिजावर विकासखण्ड के ग्राम किशनगढ़ में लगा शिविर
छतरपुर, 05 अक्टूबर 19
छतरपुर जिले में आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत ग्रामीणजनों की समस्याओं का शिविर के जरिए त्वरित निराकरण के उद्देश्य से आज बिजावर विकासखण्ड के ग्राम किशनगढ़ में शिविर लगाया गया।  
शिविर में क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला और कलेक्टर मोहित बुंदस ने ग्रामीणों से अपनी समस्याओं का निराकरण कराने की अपील की। विधायक और कलेक्टर ने ग्रामीणजनों की समस्याएं भी सुनीं। इस दौरान हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया गया।
शिविर में अधिकतर आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शिविर में बताया गया कि किन्हीं कारण से समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर आवेदनों को सूचीबद्ध किया जाकर तत्काल समय-सीमा में निराकरण किया जाएगा।
विधायक राजेश शुक्ला ने शिविर में मौजूद ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहा कि किशनगढ़ क्षेत्र विकास के मामले में अभी भी बहुत पीछे है। यहां वन विभाग की भूमि के सीमा संबंधी प्रकरण की संख्या बहुतायत में है। इसके लिए राजस्व और वन विभाग की संयुक्त कमेटी बनाकर वन दावों का निपटारा करना जरूरी है। इसके अलावा पात्र होने के बावजूद काफी संख्या में लोगों के नाम गरीबी रेखा सूची में नहीं जोड़े जा सके हैं। इसलिए अभियान के जरिए पात्र व्यक्तियों का नाम सूची में शामिल किया जाए। निराश्रित पेंशन का लाभ भी पात्रों को मिलना जरूरी है।
विधायक ने कहा कि किशनगढ़ क्षेत्र के व्यक्ति मेहनती हैं। यहां वृहद् स्तर पर नए तालाबों का निर्माण होने पर यहां के व्यक्ति स्वयं रोजगार तलाश लेंगे।
कलेक्टर मोहित बुंदस ने कहा कि क्षेत्र में अतिवर्षा से प्रभावित फसलों का मुआवजा शीघ्र ही किसानों को मिलेगा। इसके लिए आवश्यक प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। उन्होंने ग्रामीणों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा असंचारी रोगों के निदान के लिए चलाए जा रहे अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम के 30 वर्ष से अधिक आयु के पुरूष-महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर लाभांवित किया जाएगा। इसके अलावा मिशन इंद्रधनुष अभियान में छूटे बच्चों के टीकाकरण कराने की अपील भी की।
उन्होंने स्कूल में बाउण्ड्रीवॉल बनवाने और शिक्षकों की उपस्थिति के लिए भरोसा देते हुए अभिभावकों से बच्चों को पढ़ाने और कृषि कार्य के दौरान स्कूल नहीं छुड़वाने की अपील की। कलेक्टर ने कहा कि शासन की मंशानुसार वनाधिकार दावा के तहत पात्र होने पर सभी आदिवासी समुदाय के व्यक्ति को पट्टा और सामूहिक पट्टा मिलेगा।
दो बड़े प्रोजेक्ट से बदलेगी क्षेत्र की तकदीर
कलेक्टर ने ग्रामवासियों को क्षेत्र के विकास के लिए मिलने वाली दो बड़ी सौगातों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एशिया की सबसे बड़ी हीरा खदान और 500 मेगावॉट के सोलर पावर प्लांट से क्षेत्र की तकदीर और तस्वीर बदल जाएगी। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। तालाबों के गहरीकरण और गौशाला निर्माण के बारे में भी उन्होंने ग्रामवासियों को अवगत कराया।
विधायक ओर कलेक्टर ने ग्राम पंचायत राईपुरा कार्यालय में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और ग्राम जैतपुर के शासकीय आदिवासी जूनियर बालक छात्रावास का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
5 गौशालाओं का भूमिपूजन
विधायक और कलेक्टर द्वारा कार्यक्रम स्थल पर मनरेगा योजनांतर्गत 5 नवीन गौशालाओं के लिए भूमिपूजन भी किया गया। इन गौशालाओं का निर्माण ग्राम धरमपुरा, जैतपुर, किशनगढ़, गोपालपुरा और बांकी गिरोली में किया जाएगा।  
शिविर के अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष अर्चना पाण्डेय सहित एसडीएम, तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ और अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। 


डॉसौरभ मिश्रा