कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
छतरपुर | 03-अक्तूबर-2019
कलेक्टर मोहित बुंदस ने आज जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर चिकित्सकों को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में मौजूद मशीनों का बेहतर संचालन सुनिश्चित् कराने सहित लिफ्ट, माड्यूलर किचन और ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था दुरूस्त कराने के लिए भी कहा।
कलेक्टर ने एनसीडी अभियान में मरीजों के चिन्हांकन कार्य में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जताई और समय-सीमा में शत-प्रतिशत मरीजों को चिन्हांकित कर लाभांवित करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई और मरीजों को मिलने वाली सभी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने वार्ड में पहुंचकर मरीजों का हालचाल भी जाना।
कलेक्टर छतरपुर