कई कालोनियों मे मंडरा रहा डेंगू का खतरा और नगर निगम बंटवारे की 'लड़ाई' मे है व्यस्त भोपाल
भारतीय जनता पार्टी 'भोपाल नगर निगम ' के बंटवारे के विरोध मे पूरी तरह से एक्शन मोड मे है l उसकी तैयारी बटवारे के विरोध मे राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने की चल रही है l जनता की माने तो भाजपा को इसका अंदाजा नहीं कि जनता की परेशानियों के मुद्दे से नगर निगम भटक गया है l
जहाँ भोपाल की जनता भारी बारिश के बाद उत्तपन्न हुई समस्याओं से पीड़ित है वहीं कालोनियों के ड्रैनेज लाइने गन्दा पानी उगल रही हैँ, कहाँ गया मोदी का स्वच्छता अभियान lडेंगू और मलेरिया और बुखार खांसी से सब जगह लोग पीड़ित हैँ l जगह जगह बारिश का पानी और साथ ही साथ सीवेज की गंदगी फैल रही है l कोलार का क्षेत्र देखें या तुलसी नगर अम्बेडकर क्षेत्र देखें या अयोध्या नगर देखें, सब जगह एक जैसा हाल है l
अयोध्या नगर के क्वीन मेरी स्कूल के पीछे के खाली पड़े प्लाटों मे, स्काई टावर के पास वैभव होम्स फेज 3 और इस के आस पास की स्ट्रीटस मे सीवेज का पानी भरा हुआ है जिसकी तरफ नगर निगम प्रशासन, पार्षद सुरेन्द्र वाडीका का ध्यान नहीं है l
हम आपको बतादे कि भोपाल महापौर अलोक शर्मा एवं नगर निगम अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान भाजपा पार्टी के हैँ, वे जनसमस्या से विरक्त हो कर नगरनिगम बटवारे के विरोध के मुद्दे को लेकर एक्शन मोड मे हैँl
कई कालोनियों मे मंडरा रहा डेंगू का खतरा और नगर निगम बंटवारे की 'लड़ाई' मे है व्यस्त