जिला चिकित्सालय की तीन स्टाफ नर्स निलंबित
छतरपुर | 21-अक्तूबर-2019
कलेक्टर मोहित बुंदस ने जिला चिकित्सालय में पदस्थ तीन स्टाफ नर्स को कार्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उनहोंने निलंबन की कार्यवाही म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9(1) के तहत की है। निलंबित स्टाफ नर्स में सपना सिंह, पद्मावती सिंह और संध्या सिंह शामिल हैं। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजनगर निर्धारित किया गया है। निलंबन काल में तीनों स्टाफ नर्स को जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि छतरपुर के रेनबसेरा में रहने वाले 35 वर्षीय भूपेन्द्र विश्वकर्मा तनय रामकरण विश्वकर्मा 20 अक्टूबर को शाम 5 बजे जिला चिकित्सालय के मेल सर्जिकल वार्ड में भर्ती हुए थे। इसी दिन इनकी शाम 7.35 बजे मृत्यु हो गई थी। मरीज को खून की कमी और गैंगरीन की बीमारी होने के कारण आकस्मिक ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा अधिकारी द्वारा ब्लड ट्रांसमिशन के लिए लेख किया गया था, लेकिन स्टाफ नर्स द्वारा मरीज को समय पर आवश्यक ब्लड उपलब्ध नहीं कराया गया था। मरीज के परिजनों का आरोप था कि समय पर ब्लड मिलने से मरीज की जान बच सकती थी।
कलेक्टर श्री बुंदस ने मेल सर्जिकल वार्ड में ड्यूटीरत स्टाफ नर्सों के द्वारा मरीज को समय पर ब्लड उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण उनके इस कृत्य को कर्त्तव्य के प्रति लापरवाही मानकर निलंबित करने की कार्यवाही की है।
जिला चिकित्सालय की तीन स्टाफ नर्स निलंबित छतरपुर