जिला अधिकारियों को सख्त निर्देश...
विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का क्रियान्वयन एवं हितलाभ वितरण सुनिश्चित किया जाये
-------------------------------------------------------------------
ग्रामीणों को हितग्राही मूलक योजनाओं का सीधे लाभ प्रदान करने तथा उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिये सीएफटी में शामिल ग्राम पंचायतों में नवम्बर माह से लोक कल्याण शिविर आयोजित किये जायेगे। इसके लिए समस्त जिला अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का क्रियान्वयन एवं हितलाभ वितरण सुनिश्चित किया जाये।
साथ ही निर्देश दिये हैं कि समस्त जिलाधिकारी अपने अधीनस्थों के साथ शिविर में उपस्थित रहें। शिविर के एक सप्ताह पूर्व से विभाग इन्हीं पंचायतों पर ध्यान केन्द्रित करेंगे एवं क्षेत्रीय अधिकारी सघन भ्रमण करेंगे। हितग्राहियों से संपर्क कर लक्ष्य के अनुरूप नये हितग्राहियों की पहचान करेंगे। क्षेत्रों में क्रियान्वित कराई जा रही परियोजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों का पर्यवेक्षण मूल्यांकन कर आवश्यक सुधार करायेंगे। शिविर का समय दोपहर 2 बजे से शायं 5 बजे तक होगा। प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सभी जिला स्तरीय अधिकारी सीएफटी के किसी एक ग्राम का भ्रमण कर विभागीय योजनाओं का निरीक्षण करेंगे। उसी ग्राम में 12 बजे से एक बजे अपरान्ह तक ग्रामीणों के साथ चौपाल आयोजित की जायेगी। फिर सभी अधिकारी 2 बजे अपरान्ह शिविर स्थल पहुंचेंगे। इसके पूर्व ही विभागों के अन्य अधिकारी शिविर में पहुंचकर 12 बजे से 3 बजे तक विभागीय योजनाओं की जानकारी देंगे व प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण करेंगे। अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे तक अपना प्रतिवेदन वाचन करेंगे।