*महाराष्ट्र से जिला लातूर भाजपा के विधायक संभाजीराव पाटील का नाम भी हनी ट्रिप मामले में शामिल सूत्रों के मुताबिक प्रूफ मात्र 10 दिनों में और भी कई नाम सामने आने की संभावना आज भोपाल के प्रेस कॉन्फ्रेंस में सामने आई है जिसमें महाराष्ट्र किस सरकार पर भी उंगलियां उठ रही है कि आपके महाराष्ट्र प्रदेश में जनप्रतिनिधि के आचरण सामने आने वाले हैं*
*हनी ट्रैप ने बढ़ाई सरकार की मुश्किलें*
*मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग निष्पक्ष जांच*
*लिप्त दोषियों के नाम सार्वजनिक करें हसन नेताओं प्रशासनिक अधिकारी ने गिराए सरकार की साख*
*भोपाल आज आयोजित प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की पत्रकार माता में पार्टी के नेता शमशुल हुसैन ने आयोजित पत्रकार वार्ता में*
*मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से यह मांग की मध्यप्रदेश के हनी ट्रैप के मामले में जिस प्रकार बरखा सोनी आरती दयाल सेवता स्वप्निल जैन मोनिका यादव सेवता विजय जैन इन महिलाओं द्वारा जिस प्रकार मध्य प्रदेश की सियासत में तहलका मचाने वाली इन महिलाओं द्वारा पुलिस जांच में जिन नामों का खुलासा हुआ है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को उन नामों को जनता के सामने लाना चाहिए जिस प्रकार से डीजी एडीजी के बीच वाद-विवाद की स्थिति बनी है उससे संपूर्ण हनी ट्रैप मामले में सीधा सीधा असर पड़ रहा है बार-बार अधिकारियों को जांच से हटाना इससे सरकार की विश्वासनीता पर प्रश्न चीन सा लग गया है जिससे कि मध्य प्रदेश की सरकार को शक की निगाह से देख रहे सभी मध्यप्रदेश की जनता को यह मालूम हो सके जिन जनप्रतिनिधियों को जनता द्वारा चुनकर भेजा जाता है उनका चाल चलन चरित्र और चेहरा जनता के सामने आना चाहिए समसुल हुसैन मुजाहिद अली खान जाहिद अली खान ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए या बात इन हनी ट्रैप के मामले मैं समाचार पत्रों में न्यूज़ चैनल आम जनता में गली मोहल्ले मैं चौराहे चौराहे पर इनी नामों की चर्चा है मध्य प्रदेश के कई प्रशासनिक अधिकारी एवं दो पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व गृहमंत्री दो पूर्व सांसद पुलिस के कई अधिकारी दिल्ली के एक वकील लगभग 3 पत्रकार एवं महाराष्ट्र के भाजपा के विधायक संभाजीराव पाटील जैसे कई लोग इन हनी मामले में शामिल है शमशुल हुसैन ने कहा है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी संवेदनशील मुख्यमंत्री है सरकार पर इस प्रकार की उंगलियां उठ रही है उससे सरकार की साख जनता के सामने गिरती जा रही है हम समस्त प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी समसुल हुसैन मुजाहिद अली खान जाहिद अली खान मुन्नालाल दीपक वर्मा नितिन जैन अब्दुल हमीद एवं शाहिद खान ने मुख्यमंत्री सेमांग की है कि अभिलंब इस हनी ट्रैप के मामले में दोषियों के नाम शीघ्र ही सार्वजनिक करें*