ई-दक्ष केन्द्र में कॉमिट प्रशिक्षण के प्रथम चरण की हुई शुरूआत
छतरपुर, 24 अक्टूबर 19
आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी के निर्देशानुसार छतरपुर जिले के ई-दक्ष केंद्र में कॉमिट प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम बैच का प्रशिक्षण आज सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियांशी भंवर और जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक राहुल तिवारी द्वारा ट्रेनीज को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक ने बताया कि जिले के प्रथम चरण का प्रशिक्षण 22 अक्टूबर से शुरू हो गया है। यह प्रशिक्षण 9 बैच में आगामी 30 नवम्बर तक संचालित होगा। प्रशिक्षण का समय सुबह 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक निर्धारित किया गया है।
मास्टर ट्रेनर नीरज वाजपेयी द्वारा विगत 10 वर्ष में नवनियुक्त शासकीय कर्मचारियों को जरूरी प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण में ऑनलाइन 15 मॉड्यूल्स क्रमशः गोल सेटिंग, पर्सनल एण्ड आर्गेनाइजेशनल बिहेवियर, टाइम मैनेजमेंट, स्ट्रेस मैनेजमेंट, लीडरशिप, टीम बिल्डिंग, प्रॉब्लम सॉल्विंग एण्ड डिसिजन मेकिंग, कम्युनिकेशन, कनफ्लिक्ट मैनेजमेंट, इमोशनल इंटेलिजेंस, पर्सनल एण्ड प्रोफेशनल इफेक्टिवनेस, मोटिवेशन, सूचना का अधिकार, आफिस प्रणाली, फाइनेंस एण्ड एकाउंट्स जैसे 15 ऑनलाइन मॉड्यूल है। इन मॉड््यूल के जरिए कर्मचारियों का कई प्रकार के स्किल्स डेवलपमेंट किया जाएगा, जिससे शासकीय सेवकों की कार्यप्रणाली को उच्च स्तरीय बनाया जा सके और इनके माध्यम से आम जनता को कम समय में अच्छी सेवाएं प्रदान की जा सकें। इससे शासकीय सेवक आम जनता के प्रति जवाबदेह होंगे। प्रथम चरण के प्रशिक्षण में शिक्षा, राजस्व, आबकारी, खाद्य, उद्योग और ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के गत 10 वर्ष में नियुक्त हुए शासकीय सेवक सम्मिलित हो रहे हैं।
ई-दक्ष केन्द्र में कॉमिट प्रशिक्षण के प्रथम चरण की हुई शुरूआत छतरपुर ।