दुर्गा विसर्जन भोपाल

नाव से प्रतिमा विसर्जन पर प्रतिबंध 
भोपाल कमिश्नर श्रीमति श्रीवास्तव
संभागायुक्त श्रीमति कल्पना श्रीवास्तव ने भी कहा कि प्रशासन द्वारा सभी विसर्जन स्थलों पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। सभी जगहों पर गोताखोरों और नाविकों को रखने के निर्देश दिये गये है। 
  
 डी आई जी इरशाद वली ने बताया कि थानों पर समिति के सदस्यों की बैठक हो चुकी है, समन्वय के साथ सभी कार्यक्रम सम्पन्न किये जायेंगे |  सुरक्षा के लिए सभी जगह पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। विसर्जन जुलूस के समय मार्ग प्रतिबंधित करने के लिए पड़ोसी जिलो के साथ समन्वय किया गया है। सभी विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा के लिए बेरिकेटिंग कराई जा रही है। कैमरे से निगाह रखी जायेगी, सोशल मीडिया पर अफ़वाह और गलत  सूचना फैलाने वालों पर निगाह रखने के लिये पुलिस की सोशल मीडिया विंग कार्यवाही करेगी।
 बैठक के बाद विसर्जन स्थलों का भी अधिकारियों ने निरीक्षण किया इस अवसर पर विधायक श्री आरिफ मसूद,  स्थानीय पार्षद गण भी उपस्थित थे।