लक्ष्मी नाराज हो गयी -- और चली गयी स्विट्जरलैंड के बैंक में ।
सरस्वती माता नाराज होकर चली गयी जापान , इसिलए वहां के बच्चे ज्यादा बुद्धिमान होते है ।
माँ अन्नपूर्णा चली गयी , अमेरिका वहां के लोग अब अच्छी सेहत वाले होते है ।
बजरंग बली चले गये , यूरोप इसिलए वहां के लोग WWF में पहलवान हो गये ।
यमराज चले गये ,खाडी देशों में वहां रोज सर कलम होते है , और बम फोडे जाते है और लोगों को यमलोक ( जन्नत ) भेजा जाता है ।
कुबेर चले गये सऊदी अरब ,इसिलए वहां के लोग अमीर हो गये ।
विश्वकर्मा चले गये Australia ,वहॉ बडी बड़ी इमारते खड़ी हो गईं,
सारे देवी - देवता विदेशी यात्रा पर है ,
इसीलिये देश में मंदी का दौर है,और
मोदी जी ,उन्हें ही मनाने जाते है ।