चुनाव मैं वॉलीवुड का तड़का

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा के चुनाव में आज मतदान के बाद एग्जिट पोल के रिजल्ट  भी आ गए जिसके अनुसार दोनों राज्यों में विपक्ष का सफाया और मोदी ही मोदी दिख रहे हैं ? मोदी की इस विजय का श्रेय किसे मिलना चाहिए  ? स्वयं मोदी को ?  गोदी मीडिया को ? सेना प्रमुख जनरल रावत को , जिन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर भारतीय सेना की बमबारी को मीडिया के मार्फत मतदान के 24 घंटे पहले ऐसे प्रचारित किया कि 1971 की  भारत की पाकिस्तान पर विजय फीकी पड़ गई ? या फिर इन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट और सी बी आई को जिनके भय से कुछ दिनों तक मोदी की आलोचना करने वाले शाहरुख , आमिर जैसे अभिनेताओं सहित पूरा बॉलीवुड मतदान के 24  घंटे पहले मोदी की शरण में पहुंच कर सेल्फी ले रहा था ? जिस तरह नोटबंदी के बाद चुनाव परिणामों ने साबित कर दिया था कि नोट बंदी सही थी , ये चुनाव परिणाम साबित कर देंगे कि देश में अर्थ व्यवस्था सुदृढ़ है , देश में कोई बेरोजगारी नहीं है , जीडीपी बढ़ रही है , किसान सुखी हैं , मोब लिंचींग जायज़ है , महिलाओ पर अत्याचार बंद हो गए हैं । मुंबई में हज़ारों पेड़ काटना जायज़ था । आल इज वैल । जयहिंद ।