छतरपुर_मेडिकल_कॉलेज_के_लिए_एक_अच्छी_खबर #चिकित्सा शिक्षा और आयूष विभाग परामर्श समिति के सदस्य बने आलोक चतुर्वेदी

छतरपुर_मेडिकल_कॉलेज_के_लिए_एक_अच्छी_खबर
#चिकित्सा शिक्षा और आयूष विभाग परामर्श समिति के सदस्य बने आलोक चतुर्वेदी
----------
छतरपुर। छतरपुर विधानसभा के कांग्रेसी विधायक आलोक चतुर्वेदी को मध्यप्रदेश शासन की कि चिकित्सा शिक्षा और आयूष विभाग परामर्शदात्री समिति का सदस्य बनाया गया है। मध्यप्रदेश की चिकित्सा मंत्री विजय लक्ष्मी साधो द्वारा श्री चतुर्वेदी को इस परामर्शदात्री समिति में चुना गया है। उनके अलावा इस समिति में विधायक जय सिंह मरावी, अजय विश्नोई, डॉ. सीताशरण शर्मा, केदार डाबर और मनोज चावला होंगे।
उल्लेखनीय है कि छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी अपने चुनावी अभियान के समय से ही छतरपुर में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने में जुटे हुए हैं। उनके द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान अधूरे पड़े जिला अस्पताल भवन को बजट दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई थी। आने वाले दिनों में छतरपुर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के निर्माण में भी इस परामर्श दात्री समिति की अहम भूमिका होगी। श्री चतुर्वेदी के इस समिति में चुने जाने से मेडिकल कॉलेज के निर्माण एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर होने की उम्मीदें जताई जा रही हैं। परामर्शदात्री समिति का सदस्य बनाए जाने पर कांग्रेस नेता, कार्यकर्ताओं एवं आम जनता ने उन्हें बधाई दी है।