चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने गति दिवस ओपन जिम के शुभारंभ अवसर पर कहा कि महिलाओं के लिये सुरक्षित स्थान पर जिम लगवाने की सोच मैं हूं कबाड़ी सफाई अभियान के दौरान आई थी। इसके लिये मैनें स्वयं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक श्री थाऊसेन से बात करके जिम की मांग की। मेरी मांग पर संचालक ने तत्काल जिम की स्वीकृति दे दी और आज जिम सभी के लिये स्थापित कर विधायक के आतिथ्य में शुभारंभ हो रहा है। उन्होनें मौके पर कहा कि जिम की सुरक्षा एवं देखरेख के लिये टीम गठित की जा रही है। लेकिन असली देखभाल स्वयं जिम उपयोग करने वाली लड़कियों को करनी पड़ेगी। उन्होनें कहा कि लड़कों के लिये इसी पार्क के एक कोने में जिम लगवाने के प्रयास शुरू कर दिये है। वे हतास न हों। उन्होनें कहा कि शारीरिक स्वस्थ्यता के लिये जिम जरूरी है। भूटान में जगह-जगह जिम लगीं हुई है। महानगरों में लड़कों एवं लड़कियों के लिये अलग-अलग सुरक्षित स्थानों पर जिम लगी है। अब यह सुविधा मुरैना की लड़कियों के लिये उपलब्ध हो गई है। लड़कियां भरपूर इसका उपयोग करें।
चम्बल कमिसनर