ख़बर भोपाल
बीजेपी पार्षद पुत्र की दबंगई
नगर निगम जोन-11 के ZO शैलेंद्र पारे के साथ मारपीट का मामला आया सामने..
बीजेपी पार्षद पुत्र आनंद अग्रवाल ने शैलेंद्र पारे से की मारपीट
पीड़ित निगम अधिकारी पहुचा ऐशबाग थाने पुलिस ने दर्ज की fir धारा 353 323 506 पार्षद बेटे ने fir दर्ज होते देख एक महिला को पहुँचाया थाने झूटी रिपोर्ट करने पहुँची महिला आवेदन लेकर अपने बयान मे महिला ने बोला की सिर्फ zo ने बोला चलो जाओ
वार्ड 70 की पार्षद भी पहुँची थाने उन्होंने भी बोला की जोनल अधिकारी के साथ हुई है मारपीट मगर कुछ तो बजह होगी
महिला ने दिए दो बार मे बदल बदल के आवेदन महिला के पति भी है नगर निगम मे 25 दिवस कर्मचारी
पार्षद बेटे सरकारी हाल मे चलाते है डांस क्लासेस
निगम की दी हुई सिम 9406903139 का बेटे करता है इस्तेमाल पार्षद बेटे ने सिर्फ अपनी माता जी को नाम के लिया बनाया पार्षद
कुछ दिल पहले आनंद अग्रवाल और बीजेपी नेताओ का जुआ खेलते हुआ था वीडियो वायरल नरेला विधायक विश्वास सारंग के क़रीबी है पार्षद बेटे
आयुक्त नगर निगम की टीम भी थाने पहुंची ,उन्होंने अपने कर्मचारीओ के साथ हुई घटना पर दोषी बीजेपी के नेता पर सख्त से सख्त कार्यवाही करे पुलिस प्रशासन और उनको गिरफ्तार करे ऎसे लोगो बक्शा नहीं जाये ।।