बजट में कारपोरेट टैक्स में बड़ी छूट दी गयी है। कारपोरेट पर लग रहे 30 प्रतिशत टैक्स को घटाकर 25 प्रतिशत कर दिया है और कारपोरेट टैक्स के दायरे को उसकी सीमा 250 करोड़ से बढ़ाकर 400 करोड़ कर दिया गया है।
बजट में बड़े कारपोरेट घरानों पर उत्तराधिकार कर और सम्पत्ति कर लगाने की न्यूनतम मांग को भी पूरा करने की कौन कहे वित्त मंत्री ने सम्पत्ति कर को पूर्ण विलोपित करने की बजट भाषण में घोषणा की है। बैंकों को उबारने के लिए सरकार द्वारा दिए 70 हजार करोड़ रुपये भी कारपोरेट को और कर्ज देने के लिए है। कारपोरेट घरानों के लिए अब सरकार खुद विदेशों से कर्ज लेगी।
डॉ सौरभ मिश्रा