🍀पश्चिमी रतलाम रेल मंडल के स्टेशनों पर प्लास्टिक के बैन हो जाने के बाद एक नई पहल की जा रही है। इसके अंतर्गत स्टेशनों के केटरिंग स्टॉल पर खाने के सामान को यात्रियों को हरी पत्तियों से बने दोने में परोसा जा रहा है, इसकी शुरुवात रतलाम मंडल में हो चुकी है, जिसके कुछ नमूने इस चित्र में दिखाई दे रहे हैं। यदि इन पत्तों की मांग बढ़ी तो इनके पेड़ लगाने की भी होड़ मच जायेगी।हमारी परम्परा रही है पलाश (खाँखरे) के पत्तो से बने पत्तल- दोनों में भोजन करने की ऒर अब प्लास्टिक बन्द हो जाएगी तो प्राकृतिक अंदाज में पुनः हम वो ही आनंद ले सकते है।हम जो प्लास्टिक उपयोग करते हैं वह 500 वर्ष तक नष्ट नहीं हो पा रहें हैं ।
कृपया प्लास्टिक का प्रयोग बन्द करें व देश को स्वच्छ बनाये।
☘🌴🌳🌳🌳