आंदोलन को लेकर पटवारी संघ की अत्यावश्यक बैठक भोपाल में... आंदोलन को लेकर पटवारी संघ की अत्यावश्यक बैठक भोपाल में... क्या चाहता पटवारीयान, मान सम्मान और वेतनमान...

आंदोलन को लेकर पटवारी संघ की अत्यावश्यक बैठक भोपाल में...


आंदोलन को लेकर पटवारी संघ की अत्यावश्यक बैठक भोपाल में...


क्या चाहता पटवारीयान, मान सम्मान और वेतनमान...


भोपाल - नेताओं की अभद्र बयानबाजी और वेतनमान को लेकर आंदोलन कर रहें पटवारियों की एक अति आवश्यक बैठक का आयोजन दिनांक 5 अक्टूबर को भोपाल मैं संघ के प्रांतीय कार्यालय पर किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए संघ के महामंत्री धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश के पटवारी अपने मान सम्मान और वेतनमान को लेकर आंदोलन प्रारंभ कर चुका है। अब पटवारी संघ अपने आंदोलन से पीछे नहीं हटेगा। नेताओं को समझना होगा कि सत्य क्या है। झूठे आरोप लगाकर जो हमारे कार्य नहीं है उसके लिए हमें बदनाम करके वो हमारे आत्म सम्मान को चोट नहीं पहुंचा सकते है। साथ ही चुनाव पूर्व घोषणा करके सत्ता में आने के बाद सरकार द्वारा हमारी वेतनमान की मांग पर हिलाहवाला किया जा रहा है इसके लिए हम आंदोलन को बाध्य हैं। आंदोलन की आगामी रणनीति को लेकर ही पदाधिकारियों की बैठक भोपाल में आयोजित की गई हैं।